महाराष्ट्र में नहीं हो सका CM के नाम का ऐलान, BJP ने इस दिन बुलाई विधायकों की बैठक

Maharashtra New CM: मुंबई में आज होने वाली महायुति (भाजपा+शिवसेना शिंदे गुट+NCP अजित पवार) की अहम बैठक रद्द कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक सातारा चले गए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Maharashtra New CM: मुंबई में आज होने वाली महायुति की अहम बैठक रद्द कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक सातारा चले गए हैं. सूत्रों ने बताया कि अब 1 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. इस बैठक में दो ऑब्जर्वर्स भी मौजूद रहेंगे. भाजपा मराठा नेताओं के बारे में भी विचार कर सकती है. इस बैठक के बाद महायुति की बैठक बुलाई जाएगी.

इससे पहले गुरुवार रात एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने करीब ढाई घंटे तक गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की थी. शिंदे ने शाह से आधे घंटे तक अकेले मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, हाईकमान ने शिंदे को डिप्टी सीएम या केंद्रीय मंत्री बनने का प्रस्ताव दिया है. अगर शिंदे केंद्रीय मंत्री बनने का मन बनाते हैं, तो उनके गुट से किसी दूसरे नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

शिंदे के अचानक गांव जाने की वजह

शिंदे के अचानक गांव जाने की वजह यह बताई जा रही है कि वे पोर्टफोलियो बंटवारे की लिस्ट अमित शाह को सौंप चुके हैं और अब वे भाजपा को फैसला लेने के लिए वक्त देना चाहते हैं. शिंदे के लौटने के बाद सोमवार को महायुति की बैठक होगी, जिसमें भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा.

 मराठा नेताओं के बारे में भी विचार कर रही BJP

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री चुनने में जातीय गणित का बड़ा असर हो सकता है, क्योंकि महाराष्ट्र की विधानसभा में मराठा समुदाय के विधायक बड़ी संख्या में हैं. देवेंद्र फडणवीस ब्राह्मण हैं, इसलिए भाजपा नेतृत्व मराठा नेताओं पर भी विचार कर रहा है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने दबाव डाला, तो फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की संभावना ज्यादा है.

calender
29 November 2024, 02:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो