मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल के लिए अखिलेश यादव ने शुरू किया प्रचार प्रसार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, उन्होने मैनपुरी उपचुनाव प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रसार करना शुरू कर दिया। करहल के दिहुली में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनाव प्रचार की शरुआत की
संवाददाता- राम गुप्ता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, उन्होने मैनपुरी उपचुनाव प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रसार करना शुरू कर दिया। करहल के दिहुली में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनाव प्रचार की शरुआत की, अखिलेश यादव ने कहा कि ये वही क्षेत्र है जिसने मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, नेता जी से रिश्ता रहा है यहां का। जिस जसवंतनगर विधानसभा सीट की बात चर्चा में रहती थी उसके लिए कल सबसे पहले आकर के चाचा से मिल लिया, जो संघर्ष नेता जी ने किया उस संघर्ष को और मजबूत बनाकर हमें वोटो के माध्यम से जीत दिलाना है।
जो विरोधी पार्टी के लोग है वो कुछ भी साजिश कर सकते है, उनके स्टेटमेन्ट आ रहे है, वो कहते है आजमगढ हराया है मैनपुरी भी हरा देंगे, उन्हें कहना चाहता हूं कि आजमगढ हम धोखे में हार गए थे, ये मैनपुरी लोकसभा है यहाँ की जनता समाजवादी पार्टी को कभी हारने नहीं देगी, और इस लिए भी क्योकि नेता जी का यहाँ से सीधा सीधा संबंध रहा है। पिछली बार जो मतदान हुआ था अगर हम यूपी का देखें मतदान, तो जनता ने मन बना लिया था कि समाजवादी सरकार बनेगी लेकिन भाजपा ने बेइमानी की।
और पढ़े...
Noida: ग्रेटर नोएडा में हुआ सफाईगिरी अभियान ,सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया लोगों को जागरुक