मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल के लिए सड़कों पर उतरे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या, मांग रहे वोट
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आज मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे, उन्होने कहा कि नेता जी के निधन से ये सीट खाली हुई है, इसलिए मैनपुरी की जनता की चाहत है कि नेता जी का मैनपुरी के लोगों ने सम्मान किया है तो उनके जगह पर उनकी पुत्र वधू को जीतना सही मायने में मुलायम सिंह यादव जी
मैनपुरी। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आज मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे, उन्होने कहा कि नेता जी के निधन से ये सीट खाली हुई है, इसलिए मैनपुरी की जनता की चाहत है कि नेता जी का मैनपुरी के लोगों ने सम्मान किया है तो उनके जगह पर उनकी पुत्र वधू को जीतना सही मायने में मुलायम सिंह यादव जी की श्रद्धांजलि होगी और इसिलिए इस बार लोकसभा चुनाव में जातिवाद से ऊपर उठकर लोग अपना आर्शीवाद डिंपल यादव जी को देंगे, सासद बनाएंगे और मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धा समर्पिण कराएंगे।
उन्होंने कहा कि सपा इससे पहले जितने वोटों से चुनाव जीती थी उससे अधिक मतो से इस बार चुनाव जीतेगी, हमने भाजपा को अच्छी तरह से परखा है, ये पिछडो व दलितों के आरक्षण पर डकैती डालने में माहिर है, आरक्षण बाली जगहों पर अपने चहेतों को जबरदस्ती नियुक्ति पत्र पकड़ा देते है, संबिधान की धज्जियां उड़ा रहे है।
उन्होने कहा कि भाजपा सभी मुद्दों पर फेल हुई है, अगर ये रहे तो सारे सरकारी संस्थानों को एक-एक करके बेच डालेंगे, नौजवान हमेशा के लिए सरकारी नौकरियों से बंचित रह जाएगा। सत्ता का दुरुपयोग कर, EVM मशीनों से खिलवाड़ कर, लोकतंत्र की हत्या कर, चुनाव अपने पक्ष में करना अगर ये अपनी वाहवाही समझते है तो उन्हें ये मुबारक हो, लोकतांत्रिक तरीके से हम भाजपा को मात देने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
और पढ़े....
मैनपुरी उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह ने दाखिल किया नामाकंन