आगरा में बड़ा हादसा, सेना का एक MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट ने कूद पर बचाई जान-Video

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सेना का एक MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. इस दौरान पायलट और एक अन्य व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.  यह घटना कागारौल-सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में हुई है.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सेना का एक MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है.  विमान गिरते ही उसमें आग लग गई, लेकिन पायलट और एक अन्य व्यक्ति कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. यह घटना कागारौल-सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार,  पायलट और उसके साथी विमान से करीब दो किलोमीटर दूर पाए गए. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हादसा कैसे हुआ? क्या विमान में कोई तकनीकी समस्या थी या किसी और वजह से. विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे. 

सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

इस बीच हादसे की सूचना मिलने के बाद आगरा कैंटोमेंट से सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. आग लगने के कारण विमान पूरी तरह से खाक हो गया है.  MiG-29 लड़ाकू विमान भारत के लिए कई बार भरोसेमंद साबित हुए हैं. इन विमानों को 1987 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. 2022 तक, भारत में करीब 115 MiG-29 विमानों का संचालन हो रहा था, लेकिन इनमें से कई विमान दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं.

बस्ती से दूर गिरा विमान

सौभाग्य से, विमान आगरा के बस्ती वाले इलाके में नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. यह विमान एक खेत में गिरा, जिसके बाद उसमें आग लग गई. MiG-29 लड़ाकू विमान कई वर्षों से सेना में सेवा दे रहे हैं, लेकिन सरकार धीरे-धीरे इन्हें रिटायर भी कर रही है.

सितंबर में बाड़मेर में भी हुआ था क्रैश

इस साल सितंबर में राजस्थान के बाड़मेर में भी एक MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था. उस हादसे में भी पायलट ने अपनी जान बचा ली थी. यह दुर्घटना विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुई थी, जिसके बाद घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए थे. राहत की बात यह थी कि यह हादसा भी सुनसान इलाके में हुआ, जहां कोई बस्ती नहीं थी.

calender
04 November 2024, 05:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो