गुजरात के आणंद जिले में बड़ा हादसा, बुलेट ट्रेन का पुल गिरने से कई लोग दबे, बचाव अभियान जारी-VIDEO

Gujarat News: गुजरात के आणंद जिले में बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत एक निर्माणाधीन पुल ढह जाने से कई लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है, और मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद हैं.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Gujarat News: गुजरात के आणंद जिले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है.  यहां एक बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढह जाने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं. घटना के तुरंत बाद, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया.  अब तक, मलबे से एक मजदूर को निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और मौके पर बचाव दल भी जुटे  हुए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने के बाद, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. NHSRCL ने एक बयान में कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक गिर गए हैं और बचाव कार्य अभी भी जारी है.  पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हमारी टीम इस पर नजर रखे हुए है. 

मलबे से एक मजदूर को निकाला गया

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बताया कि सोमवार शाम को माही नदी के पास बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक्स के बीच फंस गए.  राहत कार्य के लिए क्रेन और उत्खनन मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.  एक मजदूर को सुरक्षित रूप से मलबे से बाहर निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं

अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. राहत-बचाव कार्य जारी है और बाकी मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

calender
05 November 2024, 08:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो