छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव स्थित एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. यहां लोहा बनाने वाली फैक्ट्री में चिमनी गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए. हादसे के तुरंत बाद से चीख-पुकार मच गई. मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, मलबे से अब तक एक व्यक्ति को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य जारी है.
बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्त प्लांट में निर्माण कार्य चल रहा था. लगभग दो दर्जन मजदूर प्लांट में मौजूद थे. प्लांट के विस्तार के लिए काम तेजी से किया जा रहा था. प्लांट के कर्मचारियों के मुताबिक, मशीनों और स्ट्रक्चर की सही जांच और मेंटेनेंस नहीं की गई थी. जल्दबाजी में चल रहे काम के कारण यह बड़ा हादसा हो गया.
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और मजदूरों के परिवार वाले फैक्ट्री के बाहर इकट्ठा हो गए हैं. इस हादसे को लेकर, लोगों में डर और गुस्सा देखा जा रहा है. प्रशासन मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
इस घटना के कारणों की जांच के लिए प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं. लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
First Updated : Thursday, 09 January 2025