CM भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले में घुसी टैक्सी, ASI की मौत
Rajasthan: जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी घुस गई और आगे चल रही दो गाड़ियों में टक्कर मार दी. हादसे में एक ASI की मौत हो गई.
Rajasthan: राजस्थान के जयपुर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी घुस गई और काफिले की दो गाड़ियों में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक एएसआई की मौत हो गई, जबकि चार पुलिसकर्मी और टैक्सी ड्राइवर समेत कुल 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. सीएम भजनलाल शर्मा ने घायल लोगों को अपनी कार में अस्पताल पहुंचाया. यह हादसा अक्षय पात्र चौराहे पर हुआ.
कैसे हुआ हादसा?
जयपुर में यह हादसा तब हुआ जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे. दुर्घटना के समय, गलत दिशा से आ रही एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. दूसरी गाड़ी भी टक्कर से बच नहीं पाई. यातायात पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की, लेकिन टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें कुचलते हुए गाड़ी को आगे बढ़ा दिया. इसके बाद हादसा हुआ.
घायलों में एएसआई भी शामिल
इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी—आमीर हसन, सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह—घायल हुए. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन यातायात पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं, और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके अलावा, टैक्सी में सवार पवन कुमार और अमित कुमार भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जयपुर के विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है.
सीएम ने जताया दुख
इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "आज जयपुर में हुई वाहन दुर्घटना में एएसआई सुरेंद्र सिंह के निधन और अन्य नागरिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुखद है. इस कठिन समय में हमारी सरकार मृतक के परिवार और घायलों के साथ खड़ी है." उन्होंने कहा कि घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
सीएम ने अपनी कार से भेजा अस्पताल
हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी कार रोक दी और गंभीर रूप से घायल लोगों को अपनी कार में अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा. घटना के बाद, सीएम भजनलाल शर्मा लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.