महाराष्ट्र के नांदेड़ में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर कुएं में गिरने से 6 मजदूरों के डूबने की आशंका

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक ट्रैक्टर कुएं में गिरने से 6 मजदूरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. हादसा अलेगांव में हुआ, जब ट्रैक्टर खराब मौसम और फिसलन के कारण कुएं में गिर गया. बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है और ट्रैक्टर का पता नहीं चल सका है.

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई, जब खेतिहर मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर कुएं में गिर गया. इस दुर्घटना में 6 मजदूरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, ये घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे नांदेड़ के अलेगांव में घटी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है, हालांकि अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है और ट्रैक्टर का भी कोई पता नहीं चल सका है.

मृतकों की संख्या को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस दुर्घटना में कम से कम 6 लोग फंसे हुए हो सकते हैं. बचाव कार्य के दौरान दो से तीन लोग ट्रैक्टर से कूदने में सफल रहे थे, जबकि बाकी लोग कुएं में गिरकर पानी में डूबने की आशंका है. घटनास्थल पर जारी बचाव अभियान से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी मजदूरों को बचाया जाएगा.

हादसे की जानकारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर पर करीब 10 लोग सवार थे, जो हल्दी की फसल काटने के लिए खेतों की ओर जा रहे थे. अचानक खराब मौसम और बारिश के कारण क्षेत्र में फिसलन थी, जिसकी वजह से ट्रैक्टर नियंत्रण से बाहर होकर कुएं में गिर गया. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया.

बचाव कार्य और जांच

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना के बाद से बचाव कार्य लगातार जारी है. फिलहाल ट्रैक्टर का कोई पता नहीं चल सका है, और शवों की तलाश भी की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है और ट्रैक्टर का भी पता नहीं चल सका है. पूरी स्थिति पर नजर रखते हुए संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी कि विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी.

मौसम और इलाके की स्थिति

इस घटना के कारण, क्षेत्र में बुरी तरह से बारिश हो रही थी, जिससे रास्ते पर फिसलन बढ़ गई. ट्रैक्टर के गिरने का मुख्य कारण मौसम की खराब स्थिति और मार्ग पर पानी जमा होना हो सकता है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले में गहरी जांच की जा रही है.

calender
04 April 2025, 12:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag