Rajasthan News: राजस्थान के सीकर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर राजस्थान के सीकर में एक बस के पुलिया से टकरा जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. सालासर से आ रही बस सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर एक पुलिया से टकरा गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीकर के राजकीय कल्याण अस्पताल के अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
पुलिस ने बताया कि यह हादसा लक्ष्मणगढ़ में दोपहर करीब 2:00 बजे हुआ. एक प्राइवेट बस, जो सालासर से आ रही थी, बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई. जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के अनुसार, इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के उचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं'. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जांच जारी है. पुलिया के पास के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अचानक लहराने लगी और फिर पुलिया की दीवार से टकरा गई. इससे बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद बस में बैठे लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया. First Updated : Tuesday, 29 October 2024