score Card

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 IAS अधिकारियों का तबादला, 11 कलेक्टर बदले गए

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. राज्य सरकार ने 41 IAS अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें 11 जिलों के कलेक्टर शामिल हैं. यह फेरबदल उस वक्त हुआ है जब सीबीआई ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर पद का दुरुपयोग और ED जांच को प्रभावित करने के आरोप में केस दर्ज किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा कदम उठाते हुए 41 IAS अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें 11 जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं. यह फेरबदल ऐसे समय हुआ है जब हाल ही में सीबीआई ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच को प्रभावित करने के आरोप में केस दर्ज किया है.  

इस व्यापक बदलाव को राज्य में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है. राजनीतिक गलियारों और प्रशासनिक हलकों में इस बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं.  

बिलासपुर, रायगढ़ और दंतेवाड़ा में बड़े बदलाव  

बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को अर्बन और रूरल इन्वेस्टमेंट कमिश्नर बनाया गया है. उनकी जगह अब राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल को बिलासपुर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है. रायगढ़ के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का निदेशक बनाया गया है, साथ ही वे वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. दंतेवाड़ा के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को रायगढ़ का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है.  

पंचायत विभाग और सरंगढ़-बिलासपुर में फेरबदल  

सरंगढ़-बिलासपुर के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. उनकी जगह बालोद जिला पंचायत के सीईओ संजय कन्नौज को नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है.  

चुनाव आयोग सचिव को नई जिम्मेदारी  

छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग के सचिव भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र को राजनांदगांव का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक जंमेजय महोबे को जांजगीर-चांपा का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है.  

अन्य प्रमुख तबादले  

- दिव्या उमेश मिश्रा (निदेशक, सार्वजनिक शिक्षा) अब बालोद की नई कलेक्टर होंगी.  

- इंद्रजीत सिंह चंद्रावल को बालोद से स्थानांतरित कर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का कलेक्टर बनाया गया है.  

- हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर कुंदन कुमार अब मुंगेली जिले के कलेक्टर होंगे.  

- नुपुर राशि पन्ना को कोंडागांव का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है.  

खाद्य एवं कृषि विभाग में नई नियुक्तियां  

- मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव को कृषि विभाग का निदेशक बनाया गया है.  

- गरियाबंद के कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल को खाद्य एवं औषधि प्रशासन का कंट्रोलर नियुक्त किया गया है.

- अंतागढ़ के अपर कलेक्टर भगवान सिंह उइके को गरियाबंद का नया कलेक्टर बनाया गया है.  

जांजगीर-चांपा और दंतेवाड़ा में नई तैनातियां  

- जांजगीर-चांपा के कलेक्टर आकाश चिकारा को आवास एवं पर्यावरण विभाग का अवर सचिव बनाया गया है.

- कोंडागांव के कलेक्टर कुनाल डुडावत को दंतेवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है.  

राजनीतिक पृष्ठभूमि में इस फेरबदल को देखा जा रहा है एक मजबूत प्रशासनिक संदेश के रूप में, जो सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही को दर्शाता है.

calender
20 April 2025, 07:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag