Hardoi Road Accident: यूपी के हरदोई जिले के बिलग्राम इलाके में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. हादसा बिल्हौर-कटरा हाईवे पर हुआ. मरने वालों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं.जानकारी के अनुसार, बोलेरो एक शादी समारोह से लौट रही थी और बस बघौली से बारातियों को लेकर लौट रही थी. सुबह करीब 3 बजे, कानपुर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने गोराई चौराहे पर खड़ी बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.
हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 1.30 बजे हुई. एसपी ने कहा, "बोलेरो तेज रफ्तार से जा रहा था और अचानक एक ट्रक उसके सामने आ गया, जबकि एक बाइक सवार भी दोनों वाहनों के बीच आ गया. टक्कर से बचने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाए, लेकिन बोलेरो पलट गया और कुछ मीटर तक सड़क से नीचे चला गया और फिर एक पेड़ से जा टकराया."
एसपी ने घटना के बारे में बताया कि जोरदार टक्कर के बाद बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद ड्राइवर वहां से भाग गया. उन्होंने आगे बताया कि कुछ यात्री सड़क पर गिर गए जबकि कुछ ऑटो में फंस गए. घटना को देखने वाले कुछ लोगों ने इस घटना को भयावह बताया. सड़क पर कई शव पड़े थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "हर जगह खून फैला हुआ था; हम चौंक गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों को शीघ्र इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही सीएम ने हरदोई प्रशासन को पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. First Updated : Monday, 25 November 2024