BJP नेता ने की नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने की मांग, बिहार के विकास के लिए जरूरी कदम

BJP नेता अश्विनी कुमार चौबे ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने की बात की है. उनका कहना है कि इससे बिहार को केंद्र में बेहतर प्रतिनिधित्व मिलेगा और राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी. चौबे ने नीतीश कुमार के राजनीतिक अनुभव और प्रशासनिक सूझबूझ की सराहना करते हुए इस कदम को बिहार के लिए फायदेमंद बताया है. इस बयान से बिहार की सियासत में नया पेंच आ गया है. जानिए पूरी बात इस खबर में!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है. BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि इससे बिहार के विकास को नई दिशा मिलेगी और राज्य को केंद्र में मजबूत प्रतिनिधित्व मिलेगा.

नीतीश कुमार की राजनीतिक सूझबूझ की सराहना

अश्विनी चौबे ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा राष्ट्रीय राजनीति में अपनी राजनीतिक सूझबूझ और प्रशासनिक अनुभव का परिचय दिया है. यदि उन्हें उप प्रधानमंत्री बनाया जाता है, तो यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा. भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि इससे राज्य का मान बढ़ेगा और यहां के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी.

उन्होंने कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाया जाए. इससे बिहार को केंद्र में मजबूत प्रतिनिधित्व मिलेगा और राज्य का भला होगा.' चौबे ने यह भी बताया कि बिहार के विकास के लिए यह कदम बहुत जरूरी है और इससे राज्य को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल होंगी.

स्व. बाबू जगजीवन राम के बाद बिहार को मिलेगा उप प्रधानमंत्री पद

चौबे ने इस अवसर पर स्व. बाबू जगजीवन राम का भी उल्लेख किया, जो बिहार से उप प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को यह पद मिलता है, तो यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी. बिहार को एक बार फिर उच्च राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलेगा और इससे राज्य के विकास में तेजी आएगी.

बिहार की राजनीति और केंद्रीय राजनीति में नीतीश का योगदान

नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में अहम भूमिका निभा रहे हैं. राज्य की सरकार में उनकी सूझबूझ और नेतृत्व की सराहना की जाती रही है. उन्होंने राज्य में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, और कई अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं.

अश्विनी कुमार चौबे: एक अनुभवी नेता

अश्विनी कुमार चौबे की बात करें तो वे 1970 के दशक में जेपी आंदोलन में सक्रिय थे. आपातकाल के दौरान उन्हें मीसा के तहत हिरासत में लिया गया था. चौबे ने 2014 में बक्सर सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद, 2019 में भी अपनी सीट बरकरार रखी. वे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा, वे बिहार विधानसभा के पांच बार विधायक रहे हैं और बिहार सरकार में शहरी विकास मंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं.

क्या होगा नीतीश कुमार के उप प्रधानमंत्री बनने से?

अश्विनी चौबे के इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई चर्चा छेड़ दी है. नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने से न केवल बिहार के विकास को गति मिलेगी, बल्कि राज्य के लोग भी केंद्र सरकार में अपने राज्य का प्रभाव महसूस करेंगे. चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को जल्द ही अपना हक मिलने की उम्मीद जताई है.

calender
10 April 2025, 02:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag