यातायात नियमों का स्वयं अनुपालन कर दूसरों को भी करें जागरूक : डॉ मयंक भास्कर

मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया साथ ही साथ बिना हेलमेट पहने लोगों को हेलमेट पहना कर और सीट बेल्ट ना लगाए हुए लोगों को सीट बेल्ट लगाकर जागरूक किया गया। साथ मे यातायात नियमों का पालन करें ऐसा उन्हें शपथ दिलाया गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया साथ ही साथ बिना हेलमेट पहने लोगों को हेलमेट पहना कर और सीट बेल्ट ना लगाए हुए लोगों को सीट बेल्ट लगाकर जागरूक किया गया। साथ मे यातायात नियमों का पालन करें ऐसा उन्हें शपथ दिलाया गया।

अभियान का शुभारंभ भास्कर अस्पताल के डॉ मयंक भास्कर ने किया और बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए आगे से बिना हेलमेट का घर से ना निकलने को बताया 18 वर्ष से कम आयु को बच्चे को वाहन ना दे वाहन चेकिंग के दौरान सबसे ज्यादा बिना लाइसेंस का वाहन का पकड़ा जाता है। जिसमें सबसे ज्यादा गलती गार्जियन की है जो अपने बच्चों को बिना लाइसेंस का वाहन चलाने से मना नहीं करते हैं।

बाइक मोटर चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करे ऐसी प्रेरणा उन्होंने दी। आवश्यकता है कार फोर व्हीलर में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें इससे होने वाले सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है जिनका मुख्य कारण हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने से सड़क दुर्घटना में मौत का सबसे बड़ा कारण होता है। कम गति से चलाए साथ ही साथ एक हेलमेट जरूर खरीदें और उन्हें पहनने का आदत बनाए ताकि होने वाले सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।

इस अभियान के जरिये हेलमेट न पहनने वालों को हेलमेट पहनाया ,बाइक पर ट्रिपल लोडिंग, ड्राइविंग करते हुवे मोबाइल प्रयोग करने वाले,सड़क में चलते हुवे ध्यान सड़क पर केन्द्रित रखना,वाहन मुड़ाते समय इंडिकेटर का प्रयोग करना,रात्रि में वाहन चलाते समय डीपर लाइट का इस्तेमाल करना,खतरनाक वाहन चलाने वाले,आवश्यक कागज के बिना ड्राइविंग करने वाले,सीट बेल्ट न पहनने वालो इत्यादि विषयो पर लोगो को जागरूक किया गया।

ताकि रोड सेफ्टी से सम्बंधित नियमो तथा कर्तव्यों को जानकारी मिल सके। डॉ निर्देश गर्ग ने उन्हें यह समझाया कि ये जान आपकी नही बल्कि आपकी परिवार वालों का अमानत है,इसलिए घर सुरिक्षत जाएं। इस जागरूकता अभियान में मनीष, डॉ निर्देश गर्ग, जितेन्द्र गुप्ता, आशीष यादव,काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आसपास के लोगों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।

calender
02 October 2022, 07:53 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो