शर्मसार हुई ममता! 35 हजार का कर्ज चुकाने के लिए मौसी ने 11 साल की बच्ची को बेचा

Karnataka News: मौसी और भांजी का रिश्ता काफी खास माना लेकिन एक  मौसी ने इस रिश्ते को ही तारतार कर दिया.  कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक 11 साल की मासूम लड़की को मौसी ने 35 हजार रुपये का कर्ज चुकाने के लिए बेच दिया. लेकिन उसे आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर में तुमकुर शहर की पुलिस ने सफलतापूर्वक बचा लिया और उसके गृहनगर वापस ले आई. 

JBT Desk
JBT Desk

Karnataka News: मौसी और भांजी का रिश्ता काफी खास माना लेकिन एक  मौसी ने इस रिश्ते को ही तारतार कर दिया.  कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक 11 साल की मासूम लड़की को मौसी ने 35 हजार रुपये का कर्ज चुकाने के लिए बेच दिया. लेकिन उसे आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर में तुमकुर शहर की पुलिस ने सफलतापूर्वक बचा लिया और उसके गृहनगर वापस ले आई. 

इस मामले में तुमकुर जिला श्रम अधिकारी के. तेजवती ने बताया, "नाबालिग लड़की को अप्रैल में छुट्टियों के लिए हिंदूपुर में उसकी मौसी के घर भेजा गया था क्योंकि वह चौथी कक्षा में पढ़ रही थी. मौसी ने अपनी बहन से वादा किया था कि वह लड़की की देखभाल करेगी लेकिन उसने उसे बेच दिया." मौसी ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी भतीजी को 35,000 रुपये में जमींदार श्रीरामुलु को बेच दिया.

शख्स ने लड़की को बनाया बंधक

श्रीरामुलु ने लड़की को बंधक बना लिया और उसे बत्तख चराने के लिए मजबूर किया. जून के आखिरी हफ़्ते में जब उस बच्ची की मां हिंदूपुर गई तो उसने देखा कि उसकी बेटी मकान मालिक के साथ काम कर रही है. उसने तुरंत अपनी बेटी की रिहाई के लिए गुहार लगाई. उसकी लगातार अपील के बावजूद, श्रीरामुलु ने इनकार कर दिया, और जोर देकर कहा कि उसने लड़की को खरीदा है और उसकी रिहाई के लिए पैसे चुकाने होंगे.

लड़की की मां ने की शिकायत

इस मामले में एक शख्स ने कहा कि "लड़की की मां ने 3 जुलाई को शिकायत की. मैंने एसपी को एक पत्र लिखा, जिन्होंने शहर की पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया और उन्होंने लड़की को बचाया." जिला अधीक्षक ने शहर की पुलिस को बच्ची को बचाने का काम सौंपा. पुलिस ने बच्ची को ढूंढ निकाला और बुधवार को उसे सुरक्षित तुमकुरु वापस ले आई.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में लड़की की मौसी जिसका नाम सुजाता है, उसके पति शंकर और मकान मालिक श्रीरामुलु पर आईपीसी की धारा 137 (अपहरण) और 140 (गलत तरीके से बंधक बनाना) के तहत मामला दर्ज किया है और बच्चे को श्रीरामुलु के घर से छुड़ाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उचित कार्रवाई होगी.
 

calender
13 July 2024, 04:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!