कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को धमकाने के आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया के जरिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को धमकाने के आरोपी शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके पति विकी कौशल (Vicky Kaushal) को सोशल मीडिया के जरिये जान से मारने की धमकी मिली।

मुबंई । सोशल मीडिया के जरिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को धमकाने के आरोपी शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके पति विकी कौशल (Vicky Kaushal) को सोशल मीडिया के जरिये जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद विक्की ने मुंबई (Mumbai) के संताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी।

 

विक्की कौशल की शिकायत पर पुलिस ने सेक्शन 506(2), 354(D) IPC r/w सेक्शन 67 आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। विक्की कौशल का आरोप है कि आदित्य राजपूत नाम का शख्स उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज के ज़रिए धमकियां दे रहा है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी उनकी पत्नी यानी कटरीना कैफ पर भी नज़र रख रहा है और उन्हें धमकियां दे रहा है।

calender
25 July 2022, 03:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो