score Card

दिल्ली पुलिस के जवान को कार के बोनट पर 7 किलोमीटर तक घसीटने वाला शख्स गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के जवान को कार के बोनट पर 7 किलोमीटर तक घसीटने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान करमवीर के रूप में हुई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल इलाके के पास एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को कार के बोनट पर करीब सात किलोमीटर तक घसीट लिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान करमवीर के रूप में हुई है और उसे दिल्ली से भागने के बाद कोलकाता में पकड़ा गया.

22 अप्रैल की सुबह 6:28 बजे की घटना

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 22 अप्रैल की सुबह 6:28 बजे हुई, जब पीसीआर आउटर नॉर्थ जोन के हेड कांस्टेबल प्रवीण और एएसआई नवीन ने भलस्वा लैंडफिल के पास जीटीके बाईपास पर एक संदिग्ध सफेद कार को रोका था. उन्हें शक था कि यह गाड़ी शराब परिवहन में इस्तेमाल हो रही थी. 

अधिकारी ने बताया कि जब ड्राइवर से गाड़ी से बाहर आने को कहा गया तो उसने भागने की कोशिश की. कार को रोकने के लिए हेड कांस्टेबल प्रवीण गाड़ी के सामने खड़े हो गए. लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की गति तेज कर दी और सीधे कांस्टेबल की ओर बढ़ते हुए उन्हें बोनट पर गिरा दिया.

राहगीर से फोन से पीसीआर को दी सूचना

अधिकारी के अनुसार, इसके बावजूद कार आजादपुर की ओर भागती रही और प्रवीण बोनट पर चिपके रहे. जब गाड़ी धीमी पड़ी, तो प्रवीण आजादपुर मंडी के पास कूदने में सफल हो गए. वह घायल हो गए और अपना मोबाइल फोन नहीं निकाल पाए, जो बोनट और विंडशील्ड के बीच फंस गया था. फिर उन्होंने एक राहगीर से फोन उधार लिया और पीसीआर को सूचना दी.

उंगलियों और बाएं टखने में चोटें

प्रवीण को उंगलियों और बाएं टखने में चोटें आईं और उन्हें बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया. उनके बयान पर भलस्वा डेयरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. पुलिस ने बताया कि करमवीर को पकड़ने के लिए कोलकाता एक टीम भेजी गई, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. अब करमवीर को आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है.

calender
25 April 2025, 10:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag