अस्पताल के महिला शौचालय में घुसा व्यक्ति, पीछा करने पर मरीज पर गोली चलाई

बिहार के सीवान जिले में एक आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति ने अस्पताल से भागने की कोशिश करते हुए एक गार्ड पर गोली चलाई और एक मरीज को भी गोली लगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार के सीवान जिले में एक आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति ने अस्पताल से भागने की कोशिश करते समय एक गार्ड पर गोली चला दी, तथा एक मरीज को भी गोली लगी. यह घटना उस समय हुई जब सद्दाम हुसैन नामक एक अपराधी ने आज कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद पुलिस उसे मेडिकल चेकअप के लिए उसी अस्पताल में ले आई. 

पुलिस को संदेह है कि गार्ड पर गोली चलाने वाला व्यक्ति सद्दाम हुसैन को मारने आया होगा. अस्पताल के गार्ड ने हमलावर अरबाज आलम को अस्पताल के महिला शौचालय में घुसते देखा और उसे रोकने की कोशिश की. शौचालय में जाने से पहले आलम खुलेआम बंदूक थामे गलियारे से गुजरा था.

पीछा करने पर मरीज पर गोली चलाई

पुलिस ने बताया कि जब आलम ने गार्ड को भागने से रोकने की कोशिश की तो गार्ड ने डंडा चलाकर आलम पर हमला कर दिया. इसके बाद आलम अस्पताल से बाहर भाग गया और गार्ड उसका पीछा करने लगा. बाहर पहुंचते ही आलम ने गार्ड पर कुछ गोलियां चलाईं, जो चूक गईं और स्थानीय निवासी आलोक तिवारी नामक मरीज को लगीं.

अस्पताल के महिला शौचालय में घुसा व्यक्ति

पुलिस ने बताया कि तिवारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल के गेट पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी भी पीछा करने लगे और साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि आलम को जल्द ही पुलिस के हवाले कर दिया गया; उसके पास से दो गोलियां और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि वह नशे में था.

calender
11 February 2025, 10:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag