चुनाव के दूसरे दौर के बाद भी नहीं थमा मंगलसूत्र का विवाद, भड़के ओवैसी
26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन मंगलसूत्र विवाद को लेकर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.
26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन मंगलसूत्र विवाद को लेकर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अब हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार और AIMIM चीफ असुदद्दीन औवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा मुहं खुलवाएं अगर बात निकलगी तो दूर तक जाएगी.
AIMIM चीफ असुदद्दीन ओवैसी ने एक रैली के दौरान कहा कि पीएम मोदी राजस्थान में रैली के दौरान कहते है कि 17 करोड़ मुसलमान घुसपैठिए हैं ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं और भारत के मुसलमान को हिंदू माताओं बहनों के मंगलसूत्र छीनकर दिया जाएगा. पीएम मोदी अगर मंगलसूत्र की बात करते हैं तो बात दूर तक जाएगी. तुम्हारे मुंह में जुबान हैं तो मेरे मुंह में भी जूबान हैं.