Manipur Violence: कौन हैं वो महिलाएं जिनके आगे सेना भी पस्त?| घर की सुरक्षा में जग रहीं रातभर

Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर में बड़े एक छोटे से प्रदेश मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, यहां के हालात इतने गंभीर हैं कि सेना और पुलिस बलों के 40 हज़ार जवान तैनात किए गए हैं,

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर में बड़े एक छोटे से प्रदेश मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, यहां के हालात इतने गंभीर हैं कि सेना और पुलिस बलों के 40 हज़ार जवान तैनात किए गए हैं, लेकिन महज़ 28 लाख की जनसंख्या वाले इस छोटे से प्रदेश में हालात काबू से बाहर होते नज़र आ रहे हैं .


इस सबके बीच मणिपुर की महिला ब्रिगेड काफी चर्चाओं में हैं, जो रातभर जाग - जागकर घरों की पेहरेदारी कर रही हैं . जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 55 दिनों से भी अधिक समय से मैतई समुदाय और कुकी जनजाति के बीच भड़की हुई जाति हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है .


सेना का कहना है कि बड़ी तादात में यह महिलाएं उनके राह में रोड़ा बनीं हुईं हैं , और साथ ही साथ सेना ने महिलाओं पर उग्रवादियों को मदद पहुंचाने का भी गंभीर आरोप लगाया है .
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो