Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना अब राजनीति में तूल पकड़ता ही जा रहा है सभी विपक्षी दलों और केंद्र सरकार के बीच घमासान मचा हुआ है, कांग्रेस की तरफ से लगातार पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे है, इस पर असम के मुख्यमंत्री हिंमत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
असम के मुख्यमंत्री हिंमत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "कांग्रेस अचानक मणिपुर में अत्यधिक रुचि दिखा रही है. पार्टी का दोहरापन बेहद चिंताजनक है. यूपीए के कार्यकाल के दौरान, मणिपुर देश की नाकाबंदी राजधानी बन गया. 2010-2017 के बीच, जब उन्होंने राज्य पर शासन किया, तो हर साल साल में 30 दिन से लेकर 139 दिन तक नाकेबंदी होती थी."
सीएम सरमा ने ट्वीट किया, "तथ्य यह है कि 2004-2014 के दौरान, जब कांग्रेस देश और राज्य पर शासन कर रही थी, तब मणिपुर में 991 से अधिक नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. मई 2014 से अब तक, यह दुखद आंकड़ा 80% कम हो गया है... 7 दशकों के कुशासन द्वारा बनाई गई दोष-रेखाओं को ठीक करने में समय लगेगा. 2014 के बाद से, मणिपुर के सामाजिक ताने-बाने में जबरदस्त सुधार हुआ है."