गिरफ्तारी के खिलाफ मनीष सिसोदिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, आज होगी सुनवाई

दिल्ली शराब नीति मामले में 26 फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद सोमवार को राउज वेन्यू कोर्ट ने उनको पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा दिया था। अब गिरफ्तारी को को लेकर मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से इस मामले पर जल्द से जल्द सुनावई करने की अपील की है। जिसके बाद कोर्ट ने आज दोपहर 3:50 बजे इस मामले पर सुनवाई करने का फैसला किया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

दिल्ली शराब नीति मामले में 26 फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद सोमवार को राउज वेन्यू कोर्ट ने उनको पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा दिया था। अब गिरफ्तारी को को लेकर मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से इस मामले पर जल्द से जल्द सुनावई करने की अपील की है। जिसके बाद कोर्ट ने आज दोपहर 3:50 बजे इस मामले पर सुनवाई करने का फैसला किया है।

इससे पहले चीफ जस्टिस ने कहा था कि, उनको पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए लेकिन बाद में मनीष सिसोदिया के वकील ने अनुरोध किया और वे सुनवाई के लिए मान गए। उससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पांच दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। मनीष सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड में रहेंगे।

सोमवार से ही आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई रिमांड मिलने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, "मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सिसोदिया के रिमांड पर रखने की दलील रखी गई। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कई बार पूछा कि जब आपके बार-बार बुलाने पर भी मनीष सिसोदिया आए तो आपको पांच दिन की रिमाड क्यों चाहिये? इस पर सीबीआई के पास कोई जवाब नहीं था। सीबीआई ने कहा कि रिमांड और रिमांड मिल गई।"

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि, "दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छा भविष्य देने वाले मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि कई जगह छापेमारी हुई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब दस हजार करोड़ के घाटाले का आरोप लगाया दिया गया है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अडानी मुद्दे से ध्यान हटाने और अपनी नाकामी छुपाने के लिए मोदी सरकार मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।"

संजय सिंह ने कहा कि, "मनीष सिसोदिया पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है सीबीआई के पास कोई दलील नहीं है। सभी जगह जांच करके देख ली लेकिन मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला है अब उनको जल्द ही राहत मिलने वाली है।"

calender
28 February 2023, 01:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag