score Card

AAP पंजाब के सोशल मीडिया वॉरियर्स को मनीष सिसोदिया ने दिए टिप्स, बोले- पार्टी की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना है

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज की राजनीति में सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम बन चुका है. हमारी सरकार के काम, ईमानदार राजनीति, शिक्षा क्रांति, युद्ध नशा विरुद्ध और जनहित के मुद्दों को हर घर तक पहुंचाने के लिए ज़रूरी है कि हम डिजिटल स्तर पर भी संगठित और सक्रिय रहें.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में शनिवार को  आम आदमी पार्टी के सैकड़ों सक्रिय सोशल मीडिया वॉरियर्स का एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया है. इस प्रोग्राम में पंजाब सोशल मीडिया टीम ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी मनीष सिसोदिया और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा को आमंत्रित किया गया. इस दौरान सोशल मीडिया टीम को बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. इस संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को डिजिटल रणनीतियों, सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और ऑनलाइन प्रचार-प्रसार की प्रभावशाली तकनीकों पर विशेष प्रशिक्षण दिया. इस मौके पर पंजाब सोशल मीडिया टीम के सदस्य आकाशनूर गदरी, हरजीत खोसा, गुरसेवक सिंह कंग समेत अन्य कई सदस्य मौजूद रहें.

मनीष सिसोदिया ने बताई सोशल मीडिया की ताकत

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज की राजनीति में सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम बन चुका है. हमारी सरकार के काम, ईमानदार राजनीति, शिक्षा क्रांति, युद्ध नशा विरुद्ध और जनहित के मुद्दों को हर घर तक पहुंचाने के लिए ज़रूरी है कि हम डिजिटल स्तर पर भी संगठित और सक्रिय रहें. उन्होंने बताया कि पार्टी अब हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर सोशल मीडिया वॉरियर्स की बड़े स्तर पर नियुक्ति करेगी, जो इलाके के मुद्दों, सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे.

AAP की आवाज हर मंच पर गूंजे

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने भी सोशल वॉरियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया केवल पोस्ट डालने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जनता से सीधे जुड़ने, विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करने और सच्चाई को आगे लाने का सबसे सशक्त प्लेटफॉर्म है. हमें बूथ लेवल तक यह ताकत बनानी है ताकि आम आदमी पार्टी सरकार की आवाज़ हर मंच पर गूंजे. इस ट्रेनिंग सेशन में कार्यकर्ताओं को कंटेंट क्रिएशन, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म जैसे- फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई. आम आदमी पार्टी का यह प्रयास सरकार और स्थानीय स्तर पर पार्टी की डिजिटल उपस्थिति को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

calender
19 April 2025, 06:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag