मनीष सिसोदिया बोले- घर नहीं पहुंची ईडी, उन्हें स्कूल के चार नक्शे और मिल जाएंगे

दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली गुरुग्राम सहित 30 जगहों पर छापेमारी की। लेकिन ईडी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर कोई छापेमारी नहीं की गई। इस पूरे मामले पर मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है।

दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली गुरुग्राम सहित 30 जगहों पर छापेमारी की। लेकिन ईडी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर कोई छापेमारी नहीं की गई। इस पूरे मामले पर मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे कुछ नहीं निकला। अब ईडी के छापे मारेंगे कुछ नहीं निकलेगा। मैंने ईमानदारी से काम किया है, कहीं कुछ नहीं निकलेगा। मनीष ने ईडी की छापेमारी पर कहा कि उन्हें स्कूल के चार नक्शे और मिल जाएंगे। सिर्फ हमें परेशान करने के लिए सीबीआई और ईडी जैसी राष्ट्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है।

सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल काम कर रहे हैं, उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ये रोक नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई यूज कर लें, ईडी यूज कर लें। लेकिन ये शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे। मेरे पास कुछ है नहीं, मैंने ईमानदारी से काम किया है।

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई जगहों पर छापेमारी की। इस बीच 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है। शराब कारोबारियों और दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कुछ अधिकारियों के घर पर ईडी की टीम पहुंची। लेकिन मनीष सिसोदिया के घर कोई छापेमारी नहीं की गई।

calender
06 September 2022, 03:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो