श्रीकांत त्यागी के परिवार से मिलने पहुंचे सपा के कई बड़े नेता

शुक्रवार को सपा का डेलिगेशन श्रीकांत त्यागी के परिवार से मिलने पहुंचा। इस दौरान सपा के कई बड़े नेता श्रीकांत की पत्नी और परिवार से मिलने पहुंचे है। इसको लेकर सोसायटी के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।

Vishal Rana
Vishal Rana

शुक्रवार को सपा का डेलिगेशन श्रीकांत त्यागी के परिवार से मिलने पहुंचा। इस दौरान सपा के कई बड़े नेता श्रीकांत की पत्नी और परिवार से मिलने पहुंचे है। इसको लेकर सोसायटी के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। सपा के कार्यकर्ता भी सोसाइटी के बाहर मौजूद रहे। लेकिन पुलिस ने कुछ ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी है। बताते चले, बीते कुछ दिन पहले नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ बदतमीजी और मारपीट के बाद पुलिस ने श्रीकांत को मेरठ से कई दिनों के बाद गिरफ्तार किया था।

जिसके बाद उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की गई। फिलहाल श्रीकांत त्यागी जेल में है। बस इसके बात इस मामले पर राजनैतिक पार्टियों ने हस्तक्षेप करना शुरु किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में त्याजी समाज को लुभाने के लिए सपा ने यह बड़ा कदम उठाया है। इससे पहले सपा ने श्रीकांत को बीजेपी नेता बताकर मामले पर भाजपा को घेरा था।

 

खुद सपा मुखिया ने इसको लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि, नोएडा में आखिर कहा महिलाओं को सम्मान मिल रहा है। इससे पहले 30 अगस्त को सपा की तरफ से एक लेटर जारी करके इस बात की जानकारी दी गई कि सपा का प्रतिनिधिमंडल 2 सितंबर को श्रीकांत त्यागी के परिवार से मिलेगा।

बताते चले, श्रीकांत को गिरफ्तार करने के बाद नोएडा में त्याजी समाज ने एक महापंचायत बुलाई थी इस पंचायत में बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर श्रीकांत त्यागी पर लगी गैंगस्टर एक्ट को वापस नहीं लिया गया तो चुनाव में भाजपा को इसका नतीजा भुगतना पडेगा।

calender
02 September 2022, 03:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो