सर्दी में घने कोहरे के कारण पंजाब में सड़क हादसे बढ़ते जा रहें है। बठिंडा साबो नगर काउंसिल के प्रधान अजीज खान अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ ठंड में बढ़ते कोहरे के कारण संगरूर भवानीगढ़ रोड कालाझाड़ टोल प्लाज़ा के करीब डिवाइडर से जा टकराये। जिसमें उनकी मौत हो गयी। जबकि उनके दो साथी शमशेर खान और गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीँ उनकी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। मौसम विभाग ने पंजाब में दो दिन तक रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
पटियाला में ठंड से युवक की मौत
पटियाला के एक गांव बंमना के पास अग्रसेन धागा मील में एक युवक की ठंड से मौत हो गयी है। युवक की पहचान गाजेवाल पुलिस ने 28 वर्षीय विद्याधर धियूरी निवासी जिला कटक 'ओडिसा' बताई है। यह युवक एक धागा मील में मेहनत मजदूरी किया करता था। डॉक्टर्स ने बताया युवक की मौत ठंड के कारण हुई है।
मनसा एकदूसरे से टकराये 5 वाहन
घनी धुंध के कारण मनसा के सिरसा बरनाला रोड पर रेलवे ओवरब्रिज पर 5 वाहन एक साथ टकरा गए। ब्रिज पर ट्रेक्टर ट्रॉली से पहले बोलेरो पिकअप ने टक्कर मारी फिर उसके पीछे PRTC की बस टकराई। जिसके बाद हादसे में एक कार आकर वहां रुकी और उसके पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। इसके बाद आ रही और बोलेरो कार ने भी टक्कर मारी जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
पंजाब में रेड अलर्ट
इस कड़ाके की ठंड को देख मौसम विभाग ने पंजाब में दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है अगले दो दिनों में बहुत ही ज़्यादा ठंड पड़ने वाली है। पुरे राज्य में शीत लहर देखने को मिलेगी। और कई जगहों पर घना कोहरा भी रहेगा। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गयी है। First Updated : Wednesday, 04 January 2023