Bengaluru News: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसने हिंदू होने का नाटक करके उससे शादी की और उसके साथ उत्पीड़न किया. महिला का कहना है कि उसका पति काला जादू करता है और उससे यह दबाव बनाता है कि अगर वह अपने बेटे की बलि देने में मदद करेगी, तो उनके घर में धन की वर्षा होगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, वह आरोप लगाती है कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है. अब उसने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति "कुट्टी पूजा" नामक अनुष्ठान के तहत अपने बच्चे की बलि देना चाहता है. वह यह दावा करता है कि इससे उनके परिवार में धन और समृद्धि आएगी. महिला के.आर.पुरम क्षेत्र की निवासी है और उसने अपनी शिकायत को गंभीरता से लिया है.
महिला के अनुसार, उसके पति ने हिंदू बनकर उससे शादी की, लेकिन बाद में पता चला कि वह असल में मुसलमान है. महिला का कहना है कि वह पहली बार सद्दाम से तब मिली जब वह एक कूरियर कंपनी में काम कर रही थी. उसने महिला का विश्वास जीतने के लिए खुद को हिंदू बताया.
वहीं शादी हिंदू रीति-रिवाजों से करने के बाद, सद्दाम ने महिला पर इस्लामी रीति-रिवाज से शादी करने और जबरन मुस्लिम बनने का दबाव डाला. महिला ने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हुई, तब सद्दाम का व्यवहार और भी हिंसक हो गया और उसने गर्भावस्था के दौरान भी मारपीट की.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके बेटे के जन्म के बाद से सद्दाम उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. उसने लिखा है कि सद्दाम ने उसे बार-बार धमकी दी है कि वह अपने बेटे की बलि देने के लिए 'कुट्टी पूजा' नामक काले जादू के अनुष्ठान में मदद करे. इस स्थिति से घबरा कर महिला अपने बेटे के साथ तुमकुर में अपने परिवार के पास भाग गई. हालांकि, उसने आरोप लगाया कि सद्दाम ने दूर जाने के बावजूद उसे परेशान करना जारी रखा और उसकी मां को भी धमकाया.
सूत्रों से मिली अनुसार, सद्दाम कथित तौर पर गुप्त क्रियाओं में लिप्त है, जिसमें देर रात तक मंत्रों का जाप करना भी शामिल है. इस वजह से उसकी पत्नी भय और डर में जीने को मजबूर है. महिला ने अपने पत्र में बताया कि उसने पहले के.आर.पुरम पुलिस स्टेशन में इस मामले की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. First Updated : Tuesday, 29 October 2024