पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, कई घर तबाह; जानें मौतों का आंकड़ा

massive explosion at firecracker factory: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां सोमवार शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशेरा गांव में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. 10 लोग घायल बताए जा रहा है. कई घरों के चपेट में आने की खबर है. पुलिस और प्रशासन को लोग अभी बचाव कार्य में लगे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Massive Explosion At Firecracker Factory: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशेरा गांव में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. एक मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. इससे आसपास का इलाका दहल गया. धमाके की वजह से पास के एक घर की छत ढह गई. पुलिस ने मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से 6 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि 4 लोगों की जान चली गई. अभी राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.

हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. शिकोहाबाद थाने को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहले से मौजूद भीड़ की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मलबे से निकाले गए 10 लोगों में से 4 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 6 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

पुलिस बचाव में जुटी

आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक घर में पटाखे रखे हुए थे और उसी दौरान विस्फोट हो गया. विस्फोट की वजह से पास के एक घर की छत गिर गई. पुलिस ने मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला है. 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 4 लोगों की मौत हो गई है. आगे बचाव अभियान अभी भी जारी है.

मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में कितने लोग दबे हैं, इसकी अभी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन राहत कार्य जारी है. फैक्ट्री के मालिक का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. यह पता लगाया जा रहा है कि वह हादसे के वक्त वहां मौजूद था या कहीं और गया हुआ था. फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण था, जिसमें रात के समय धमाका हो गया.

आसपास के घरों को भी नुकसान

धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के 9 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, इन घरों में कोई हताहत नहीं हुआ. JCB मशीन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और व्यक्ति फंसा हुआ न हो. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट कैसे हुआ.

calender
17 September 2024, 06:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो