Noida के अट्टा मार्केट में लगी भीषण आग, शॉपिंग कॉम्पलेक्स के दफ्तरों और शोरूम में हुआ भारी नुकसान
नोएडा के सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में मंगलवार को कृष्णा टावर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में भीषण आग लग गई. आग से इमारत में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग घबराए हुए थे. इस घटना में करीब 50 लोग इमारत में फंसे हुए थे, जिन्हें फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. कॉम्पलेक्स में कई कंपनियों के दफ्तर और शोरूम स्थित थे.

नोएडा के सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट में कृष्णा टावर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिससे इमारत में अफरा-तफरी मच गई. आग के कारण कई लोग इमारत में फंस गए थे, जिन्हें फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित बाहर निकाला. इमारत में स्थित कई दफ्तरों और शोरूम को नुकसान हुआ. मामले की जांच जारी है और प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आग की कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि आग की लपटे कितनी भयानक है. वहीं कुछ वीडियो में आसमान में धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा है.
Please arrive quickly, there is a fire, people are trapped, the fire department has not yet arrived, it has been 10-15 minutes. Noida sector 18 market @Uppolice @noidapolice @ANI pic.twitter.com/CjZkAhXo5N
— Piyush Yadav 🇮🇳 (@yadavpiyush207) April 1, 2025
कृष्णा प्लाजा में लगी भीषण आग
सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अट्टा मार्केट में स्थित कृष्णा प्लाजा में मंगलवार दोपहर को आग लग गई. यह बाजार का एक व्यस्त इलाका है, जहां बहुत लोग आते-जाते हैं. आग पहले सीढ़ियों के पास लगी और फिर देखते ही देखते पूरे ग्राउंड फ्लोर में फैल गई. इस हादसे से इमारत में हड़कंप मच गया और लोग डर के मारे चीखने लगे. ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोग तो जल्दी बाहर निकल आए, लेकिन ऊपर की मंजिलों पर कई लोग फंस गए.
जान बचाने के लिए इमारत से कूदे लोग
धुएं से इमारत के अंदर लोगों का दम घुटने लगा, जिससे हालात और खराब हो गए. कुछ लोगों ने शीशे तोड़कर राहत की कोशिश की. वहीं कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए, जिनमें से तीन लोग जख्मी हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया. इस बीच, फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के काम में जुट गई. दमकलकर्मियों ने शीशे भी तोड़े ताकि अंदर फंसे लोग सही सलामत बाहर आ सकें.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
फायर ब्रिगेड ने सीढ़ियों के जरिए फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और मौके पर एंबुलेंस भी बुलाई गई. कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग इमारत के अंदर फंसे हुए नजर आ रहे हैं.