मथुरा में बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें हुईं रद्द

Mathura Train Accident: बिहार के बाद अब मथुरा में खतरनाक रेल हादसा हो गया है. देर रात में आगरा-दिल्ली रेल रूट पर बुधवार रात कोयले से लदी मालगाड़ी के करीब 25 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की वजह से 4 में से 3 ट्रैक बाधित हो गए. इस रूट पर कई ट्रेनों को आज रद्द किया गया है. इस एक्सीडेंट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mathura Train Accident:  उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार रात बड़ा रेल हादसा हो गया. आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे जाकर बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के 25 वैगन एक दूसरे पर चढ़ गए. जिसकी वजह से पटरियों पर कोयला फ़ैल जाने से दिल्ली-आगरा रूट के तीन ट्रैक बाधित हो गए.

बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 9 बजे ये हादसा हुआ. रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं. ट्रैक को चालू करने का काम जारी है. हालांकि हादसे के बाद रेलवे की तरफ 14  ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि 3 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है.    

रूट की 4 में से 3 लाइनें बाधित

रेलवे की तरफ से जानकारी में बताया गया कि बुधवार को आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जिसकी वजह से रूट की 4 में से 3 लाइनें बाधित हो गई हैं. इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. हालांकि ट्रैक बाधित होने की वजह से कई ट्रेनों को आंशिक और पुरंब रूप से निरस्त किया गया है.

ये ट्रेन हुए बधित

➤12059 (कोटा -हज़रत निजामुद्दीन )
➤12060 (हज़रत निजामुद्दीन -कोटा)
➤20452 (नई दिल्ली-सोगरिया)
➤20451 (सोगरिया-नई दिल्ली) 
➤12050 (हज़रत निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी)
➤12049 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हज़रत निजामुद्दीन) 
➤12002 (नई दिल्ली-रानी कमलापति)
➤12001 (रानी कमलापति  -नई दिल्ली) 
➤20171 (रानी कमलापति  -हज़रत निजामुद्दीन 
➤20172 (हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति)
➤22470 (हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो)
➤22469 (खजुराहो -हज़रत निजामुद्दीन)
➤11807 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी)
➤11808 (आगरा छावनी -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी) 19 सितंबर को निरास्त रहेगी.

calender
19 September 2024, 08:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो