मऊ: गहमा-गहमी के बीच चली सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की नामांकन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव का बिगुल बज चुका है। बार एसोसिएशन के चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी आज से अपना नामांकन शुरू कर दिया है। वहीं सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के लिए

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

मऊ।  उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव का बिगुल बज चुका है। बार एसोसिएशन के चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी आज से अपना नामांकन शुरू कर दिया है। वहीं सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने अपने अधिवक्ता साथियों के साथ आज नामांकन किया। वहीं बार चुनाव में महामंत्री पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने जीत के दावे के साथ चुनाव रण में उतर कर आगाज कर दिया है।

वहीं महामंत्री पद पर चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने बताया कि बार और बैंच में सामंजस्य स्थापित करते हुवे अधिवक्ता हितों के लिए मैं सदैव कार्य करता रहूंगा। वहीं अधिवक्ता कक्षा सहित सिविल कोर्ट में जो अधूरे कार्य को पूरा करना मेरा प्रमुख उद्देश्य है। वहीं बार को सही दिशा की ओर ले जाना और साथ में अधिवक्ताओं के कार्य सुगमता से हो सके इसके लिए सकारात्मक रूप से प्रयास करना ही मेरा उद्देश्य है। वहीं अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य बीमा कराकर उनके जीवन को सुरक्षित करना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य होगा।

calender
13 December 2022, 06:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो