मऊ: गांव में जन चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं, किया गया मौके पर निस्तारण

कहते हैं कि सरकार की योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच पाती हैं, लेकिन गांव के प्रधान जब लोगों की समस्या को अपनी समस्या मानकर उसका निवारण करने के लिए उतर जाए तो हर नामुमकिन चीज मुमकिन हो जाती है। फिर उस गांव में किसी भी काम को लेकर व वहां की सभी व्यव्स्था नम्बर 1 रहती है और गांव के सभी लोगों में एक अच्छा समंजश रहता है।

calender

कहते हैं कि सरकार की योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच पाती हैं, लेकिन गांव के प्रधान जब लोगों की समस्या को अपनी समस्या मानकर उसका निवारण करने के लिए उतर जाए तो हर नामुमकिन चीज मुमकिन हो जाती है। फिर उस गांव में किसी भी काम को लेकर व वहां की सभी व्यव्स्था नम्बर 1 रहती है और गांव के सभी लोगों में एक अच्छा समंजश रहता है।

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के परदहा ब्लाक के ग्राम खरगजेपुर की तो यहां के ग्राम प्रधान व विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह उर्फ बागी ने ब्लॉक के अधिकारियों को बुलाकर अपने गांव में जन चौपाल लगवाया और गांव के एक, एक लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उन लोगों की समस्याओं को खंड विकास अधिकारी के समक्ष रखा। वही जो भी शासन की योजनाऐं और उनके बीच जो रुकावटें आ रही थी उनको दूर करवाया। 

ग्राम खरगजेपुर के ग्राम प्रधान बृजेश सिंह उर्फ बागी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजनाओं से लाभान्वित करना है। जो भी पात्र व्यक्ति हैं उन तक सरकार की सभी योजनाएं पहुंच सके इस उद्देश्य से आज हमारे गांव में भी जन चौपाल लगाई गई हैं। यहां आने वाली जितनी भी समस्याएं हैं, उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया है। ग्राम पंचायत चौपाल के पोस्टर में लिखा था कि गांव की सम्स्या... गांव में समाधान होगा।

प्रधान ने बताया कि जो समस्याएं अन्य विभाग की है उनको अन्य विभाग में भेज दिया गया है। हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्तियों तक सरकार की योजनाएं पहुँच सके और उनकी समस्याओं का निस्तारण हो सके। गांव के विकास के लिए भी हर प्रकार की विकास की योजनाएं बनाई गई हैं। एक-एक करके गांव में भी नाली खड़ंजा, चकरोड भी बनाया जा रहा है जिससे गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।  First Updated : Friday, 03 February 2023