बहुजन समाज पार्टी (BSP) साल 2023 में होने वाले सभी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव में बीएसपी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। बीएसपी के प्रमुख ने मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से देश में EVM के जरिए चुनाव कराने को लेकर यहां की जनता में किस्म-किस्म की आशंकाएं व्याप्त हैं।
इसे दूर व खत्म करने के लिए अब यहां आगे सारे छोटे-बड़े चुनाव पूर्व की तरह बैलेट पेपर पर कराए जाएं। आगे होने वाले राज्यों के विधान सभा और अगले वर्ष देश में होने वाले लोकसभा के लिए आम चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि BSP का जनाधार कम नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि EVM में कुछ गडबड़ी है। अगर ऐसा नहीं है तो केंद्र सरकार और मुख्य चुनाव आयोग सामने आएं और बैलेट पेपर पर चुनाव कराएं, इससे मालूम पड़ जाएगा कि उनके साथ कितना वोट है और हमारे साथ कितना है। जब तक चुनाव बैलेट पेपर पर होते रहे तब तक BSP के न वोट प्रतिश्त और न ही जनाधार कम हुआ है और हमारी सीटें भी बढ़ी हैं। लेकिन जब से EVM से चुनाव हुए तब से हमारे वोट प्रतिश्त और हमारी सीटों की संख्या पर प्रभाव पड़ा है।
इसके साथ ही मायावती ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार ने संसद में SC और ST आरक्षण पास नहीं होने दिया। बल्कि उसने संसद में बिल का पर्चा भी फाड़ा। BSP सरकार में SC- ST के लोगों को उनका हक दिया गया। बीएसपी ने संतों और गुरूओं का आदर सम्मान किया है। हालांकि दूसरे दलों की सरकार मे ऐसा नहीं हुआ।
इसे भी पढ़े..........
UP: बांदा जिले नाबालिग से मारपीट के मामले में 2 पुलिसकर्मी निलंबित First Updated : Sunday, 15 January 2023