Medical College Fees: यूपी में MBBS की पढ़ाई और भी हुई महंगी, बढ़ाई गई फीस, अब देने होंगे इतने पैसे
MBBS Course Fee Hike in UP: उत्तर प्रदेश में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की पढ़ाई अब और महंगी हो गई है. योगी सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज की फीस तय कर दी है. इस बढ़ी हुई फीस में हॉस्टल और अन्य मदों की फीस भी शामिल है. कई कॉलेजों की ट्यूशन फीस में भी वृद्धि की गई है.
MBBS Course Fee Hike in UP: उत्तर प्रदेश में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की पढ़ाई अब और महंगी हो गई है. योगी सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज की फीस तय कर दी है. इस बढ़ी हुई फीस में हॉस्टल और अन्य मदों की फीस भी शामिल है. कई कॉलेजों की ट्यूशन फीस में भी वृद्धि की गई है. केवल वही कॉलेजों की फीस बढ़ाई गई है, जिनके आय-व्यय के विवरण में बैलेंस नहीं दिख रहा है. छात्रों को बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त या चार किश्तों में करना होगा.
11 जुलाई को सरकार ने मौजूदा सत्र में फीस नहीं बढ़ाने का आदेश दिया था, लेकिन इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. हाईकोर्ट के आदेश पर एक समिति गठित की गई, जिसने सभी कॉलेजों की सुनवाई के बाद नए फीस आदेश जारी किए. अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्स के लिए नई फीस लागू होगी. बढ़ी हुई फीस पर मेडिकल कॉलेज कोई लेट फीस या ब्याज नहीं लेंगे.
एमबीबीएस के लिए नई फीस:
अब यूपी के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस इस प्रकार है:
- राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बरेली: 16,48,512 रुपये
- शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा: 12,69,319 रुपये
- सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ: 11,85,133 रुपये
- हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी: 14,04,734 रुपये
- मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज: 13,93,883 रुपये
- सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हापुड़: 11,81,671 रुपये
- रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली: 15,60,301 रुपये
- हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी: 13,21,492 रुपये
- रामा मेडिकल कॉलेज, कानपुर: 12,71,856 रुपये
- हिंद इंस्टीट्यूट, सीतापुर: 10,77,229 रुपये
- केडी मेडिकल कॉलेज, मथुरा: 12,28,240 रुपये
हॉस्टल और अन्य फीस:
बढ़ी हुई फीस के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में नॉन-एसी कमरे का किराया अब 1,65,000 रुपये प्रति वर्ष और एसी कमरे का किराया 1,92,500 रुपये प्रति वर्ष होगा, जिसमें मेस फीस भी शामिल है. एक कमरे में दो से ज्यादा छात्र नहीं रहेंगे. इसके अलावा हर साल 94,160 रुपये अन्य फीस के रूप में लिए जाएंगे, जिसमें विश्वविद्यालय पंजीकरण, विकास शुल्क, लाइब्रेरी फीस, स्टूडेंट एसोसिएशन फीस, जिम और खेलों की फीस, एडमिशन फीस, और एग्जाम फीस शामिल हैं. बीडीएस कक्षाओं के लिए नॉन-एसी कमरे का किराया 93,500 रुपये और एसी कमरे का किराया 1,15,500 रुपये होगा, साथ ही 44,000 रुपये अन्य फीस भी हर साल छात्रों को देने होंगे.