MCD Mayor election: आप मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका ली वापस

आम आदमी पार्टी (आप) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मेयर चुनाव कराने की मांग वाली याचिका शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि था कि एमसीडी चुनाव छह फरवरी को होने वाला है। इसके बाद शैली ओबेरॉय ने अपनी याचिका वापस ले ली है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

आम आदमी पार्टी (आप) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मेयर चुनाव कराने की मांग वाली याचिका शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि था कि एमसीडी चुनाव छह फरवरी को होने वाला है। इसके बाद शैली ओबेरॉय ने अपनी याचिका वापस ले ली है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में एमसीडी चुनाव कराए जाने की मांग वाली याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार यानी आज इस याचिका पर सुनवाई होनी थी। लेकिन एमसीडी चुनाव की नई तारीख की घोषणा होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब तो छह फरवरी को चुनाव होना है। इसके बाद शैली ओबेरॉय ने अपनी याचिका को वापस ले लिया है।

आप प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने बार-बार एमसीडी मेयर चुनाव नहीं होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। एमसीडी का चुनाव के नजीजे आने के दो महीने बाद भी एमसीडी के लिए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है। मेयर चुनाव के दो बार एमसीडी की बैठक हो चुकी है। पहले छह जनवरी को हंगामा होने के बाद सदन की बैठक स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद 24 जनवरी को हुई एमसीडी सदन की बैठक भी हंगामे के बीच स्थागित कर दी गई थी।

मेयर चुनाव नहीं होने से परेशान आप मेयर पद प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जल्द मेयर चुनाव कराने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के तीन दिन बाद ही एमसीडी सदन की बैठक बुलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने छह फरवरी को एमसीडी मेयर चुनाव के लिए सदन की बैठक बुलाने की मंजूरी दी है।

calender
03 February 2023, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो