मां बनने वाली है पति की हत्यारन मुस्कान रस्तोगी! जेल में बिगड़ी तबीयत से खुला राज, चेकअप के लिए बूलाई गई डॉक्टर

मेरठ मर्डर केस में पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मेडिकल जांच में पता चला कि वह गर्भवती है. मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया. हत्या के बाद दोनों कसौल भाग गए थे. अब केस में मस्कान की प्रेग्नेंसी नया मोड़ ले आई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मेरठ में सामने आया एक खौफनाक मर्डर केस अब और भी सनसनीखेज मोड़ लेता जा रहा है. अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी को लेकर मेडिकल रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस हिरासत में किए गए प्रेग्नेंसी टेस्ट में पुष्टि हुई है कि मस्कान गर्भवती है. मस्कान और साहिल दोनों 19 मार्च से मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद हैं.

इस केस ने न सिर्फ पूरे यूपी को दहला दिया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से चर्चा में है. आइए जानते हैं मस्कान और साहिल ने कैसे रची हत्या की साजिश, क्या निकला पोस्टमार्टम रिपोर्ट में और अब प्रेग्नेंसी रिपोर्ट ने कैसे इस केस को और चौंकाने वाला बना दिया है.

पति की हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटा  

पुलिस जांच के अनुसार, मस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की साजिश रची थी. पहले मस्कान ने अपने पति को नशा देकर बेहोश किया, फिर साहिल के साथ मिलकर उसके शरीर को चाकू से कई बार गोदा. इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया, ताकि कोई सुराग न मिले.

हत्या के बाद हिमाचल में की हनीमून जैसी छुट्टी

हत्या के बाद मस्कान और साहिल मेरठ से भागकर हिमाचल प्रदेश के कसौल चले गए. वहां दोनों ने होटल में पति-पत्नी बनकर रजिस्ट्रेशन कराया और 10 मार्च से 16 मार्च तक वहां रुके. इस दौरान दोनों ने आम कपल की तरह रहकर किसी को शक नहीं होने दिया. 6 दिन बाद दोनों वापस मेरठ लौटे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली दरिंदगी की हदें

23 मार्च को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस हत्या की भयावहता को साफ कर दिया. ASP अंतरिक्ष जैन ने मीडिया को बताया, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ के शरीर पर कई बार चाकू से वार किए गए थे. बाएं हिस्से में तीन वार, गर्दन और कलाई पर गहरे कट के निशान थे. दोनों हिस्से – गर्दन और कलाई – पूरी तरह से शरीर से अलग कर दिए गए थे. मौत का कारण ‘हैमरेजिक शॉक’ पाया गया है."

गर्भवती निकली मस्कान

गिरफ्तारी के बाद जब मस्कान का मेडिकल चेकअप किया गया, तो उसमें खुलासा हुआ कि वह गर्भवती है. इससे शक और गहराता जा रहा है कि क्या हत्या की वजह कहीं न कहीं आने वाले बच्चे से जुड़ी थी? फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.

पुलिस जांच में अब तक के अहम बिंदु  

- मस्कान और साहिल ने मिलकर रची हत्या की प्लानिंग  

- हत्या के बाद शव को काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में छुपाया  

- कसौल में 6 दिन बिताकर वापस लौटे  

- मेडिकल जांच में मस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि  

- 10 से 12 लोगों से पूछताछ और सारे सबूत इकट्ठा  

क्या मिलेगी मस्कान को सजा या राहत?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मस्कान का गर्भवती होना उसे सजा से राहत दिलाएगा? भारतीय कानून गर्भवती महिलाओं को कुछ हद तक राहत देता है, लेकिन इतनी गंभीर हत्या और अपराध की योजना को देखते हुए कोर्ट का फैसला क्या होगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

calender
07 April 2025, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag