राजस्थान से सामने आया मेरठ जैसा कांड, प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या को दिया अंजाम

Jaipur murder case: राजस्थान के जयपुर से मेरठ जैसा खौफनाक कांड सामने आया ह. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Jaipur murder case: जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो मेरठ की खौफनाक वारदात से मेल खाता है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की. हालांकि, अधजली लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. 

जयपुर के नेवटा इलाके में 16 मार्च को एक अधजली लाश बरामद हुई थी, जिसकी पहचान अब हो गई है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का 19 मार्च को खुलासा किया. जांच में पता चला कि मृतक धनालाल सैनी की हत्या उसकी पत्नी गोपाली उर्फ गोली और उसके प्रेमी दीनदयाल कुशवाहा ने मिलकर की थी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है

पत्नी के अवैध संबंध बने हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, धनालाल को अपनी पत्नी गोपाली देवी के चरित्र पर शक था. गोपाली का प्रेमी दीनदयाल बरवाड़ा, सवाई माधोपुर का निवासी है और कपड़े की दुकान चलाता था. गोपाली ने अपने पति को यह बताया था कि वह एक फैक्ट्री में काम करती है, लेकिन 15 मार्च को धनालाल जब दीनदयाल की दुकान पर पहुंचा, तो उसने अपनी पत्नी को वहीं काम करते हुए देख लिया.

कैसे दिया हत्या को अंजाम?

धनालाल के संदेह के कारण गोपाली और दीनदयाल ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. वे उसे दुकान के ऊपर बनी दूसरी दुकान में ले गए और वहां लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार किया. जब वह गंभीर रूप से घायल हो गया, तो उसका गला रस्सी से घोंटकर मौत के घाट उतार दिया.

शव जलाकर पहचान छिपाने की कोशिश

हत्या के बाद, आरोपियों ने शव को प्लास्टिक के बोरे में पैक किया और बाइक पर लादकर रिंग रोड के पास भैरूजी मंदिर के नजदीक जंगल में फेंक दिया. पहचान मिटाने के लिए उन्होंने लाश को आग लगा दी, लेकिन उसी दौरान एक अज्ञात वाहन आता देख वे अधजला शव छोड़कर मौके से फरार हो गए.

calender
20 March 2025, 11:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो