Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल के कमरे में क्या-क्या दिखा?

Meerut Murder Case: मेरठ के सनसनीखेज हत्याकांड में मुख्य आरोपी साहिल पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. पुलिस जांच में उसके घर की दीवारों पर भगवान भोलेनाथ की तस्वीरें, तंत्र-मंत्र से जुड़े चित्र और अंग्रेजी में लिखे रहस्यमयी वाक्य मिले, जो उसकी मानसिक स्थिति और धार्मिक झुकाव को दर्शाते हैं. पुलिस ने घर को सील कर दिया है और अन्य सबूतों की तलाश जारी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी साहिल अब पुलिस की गिरफ्त में है. यह वही शख्स है, जिसने सौरभ की बेरहमी से हत्या कर उसके सिर और दोनों हाथों को बैग में रखकर अपने घर ले गया था. पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो वहां का दृश्य चौंकाने वाला था. दीवारों पर स्केच पेन से बनाई गईं रहस्यमयी आकृतियां दिखीं, जिनमें भगवान भोलेनाथ की तस्वीरें प्रमुख थीं. ये चित्र साहिल के धार्मिक और मानसिक झुकाव को दर्शाते हैं. इसके अलावा, घर के एक बड़े हिस्से में तंत्र-मंत्र से जुड़ी आकृतियां भी नजर आईं, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह इन गतिविधियों में रुचि रखता था. अंग्रेजी में लिखे कुछ वाक्य भी उसकी मानसिक स्थिति को दर्शा रहे थे, जिन्हें देखकर पुलिस हैरान रह गई. पुलिस टीम ने पूरे घर की गहन जांच के बाद उसे सील कर दिया है और अन्य सबूतों की तलाश जारी है. साहिल से और पूछताछ के लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि इस जघन्य अपराध की असली वजह सामने आ सके. इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो