मोबाइल चोरी के शक में पिटाई के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या
उत्तरप्रदेश के औरैया जिले के एक गॉव परसू में 11 वर्षीय एक नबालिक लड़के ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महात्या, मां का रो- रो कर हुआ पूरा हाल। मृतक की विधवा मां से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है
उत्तर प्रदेश के औरैया में मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों ने पहले तो नाबालिग के साथ मारपीट की इसके बाद पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने भी उसे पीटा। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से आहत होकर 11 वर्षीय नाबालिक ने खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि गांव के दो युवकों ने पुलिस में मोबाइल चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। मोबाइल मिलने के बाद भी पुलिस को बुलाकर उसके साथ बुरी तरह लात घूसों से मारपीट की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह मामला औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव परसु का है। मृतक कि विधवा मां ने बताया कि नाबालिग अपने इकलौते बेटे की मौत की वजह गांव के दो युवकों के साथ साथ पुलिस की पिटाई भी बताई है। विधवा महिला ने अपने बेटे की मौत पर आंसू बहाते हुए बताया कि, गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने मेरे बेटे गौतम पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट की। नाबालिग होने के नाते उसका पोस्टमार्टम पैनल के जरिए किया जाएगा।
पुलिस ने नाबालिग की मौत पर मृतक की विधवा मां की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह घटना औरैया जिले के ग्राम परसु की घटना है।