2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया नाबालिग, कोर्ट ने बेल देते हुए कहा 'हादसे पर निंबध लिखो- पुलिस संग काम करो'
Pune Kalyannagar Accident: पुणे में एक नाबालिग के कार से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा तो अदालत ने कहा ऐसा जिसे सुनकर होश उड़ जाएंगे.
Pune Kalyannagar Accident: पुणे में एक नाबालिग ने अपनी कार से दो लोगों की जान ले ली है. जिसके बाद पुलिस ने युवक अपनी हिरासत में लेकर जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पेश किया. वहीं उस नाबालिग को कोर्ट द्वारा जमानत भी दे दी गई. जमानत देते समय कोर्ट ने कहा कि "हादसे पर निबंध लिखो". इसके बावजूद लगभग 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करो. जानकारी मिल रही है कि आरोपी बड़े बाप का बेटा है. बात यहां खत्म नहीं होती, जिस कार से लड़के ने दो लोगों को मौत के घाट दिया उस कार का अब तक रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है.
क्या है पूरी घटना
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना बीते दिन यानी रविवार का है. जब रात के करीब 2.30 बजे नाबालिग अपनी कार से सफर कर रहा था. उसके कार हादसे में मरने वाले दो महिला और पुरुष बाइक से जा रहे थे. आरोपी की उम्र 17 वर्ष है, उसके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. इतना ही नहीं युवक फूल नशे में भी था. बताया जा रहा है कि नाबालिग के पिता ने शराब बेचने वाले के खिलाफ भी केस दर्ज करने की अपील की है.
पुलिस ने की जांच की मांग
आरोपी को जब जेजेबी के सामने हाजिर किया गया तो पुलिस ने कहा कि आरोपी की जांच और पूछताछ वयस्क की तरह किया जाए. मगर कोर्ट ने तो उसे ये कहकर जमानत दी कि "हादसे पर निबंध लिखना होगा, पुलिस के साथ 15 दिन काम करना होगा." जबकि आरोपी के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि नाबालिग को डॉक्टर के पास जाना होगा जो उसकी शराब छुड़ाने में मदद करें.
मरने वालों की पहचान
कार हादसे में नाबालिग के हाथ मरने वालों में एक की उम्र 24 वर्ष नाम अनीस अवधि, दूसरे का नाम अश्विनी कोस्टा वर्ष 24 साल दोनों मध्यप्रदेश के निवासी हैं. इसके बाद दोनों जैसे ही कल्याण नगर पहुंचे तेज रफ्तार में आती कार ने दोनों को टक्कर मार दी और सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई.