Ghaziabad News: गाजियाबाद में जज से बदसलूकी, सुनवाई के दौरान वकीलों ने फेंकी कुर्सियां; पुलिस ने चलाई लाठियां
Ghaziabad: गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों ने हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि वकीलों पर जिला जज के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया. कई वकील घायल भी हुए हैं. यह घटना बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से जुड़ी एक मामले को लेकर हुई.
Ghaziabad: गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों ने हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि वकीलों पर जिला जज के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया. कई वकील घायल भी हुए हैं. यह घटना बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से जुड़ी एक मामले को लेकर हुई.
गाजियाबाद कचहरी में मंगलवार सुबह ऐसी स्थिति बन गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा. हंगामे के वीडियो में दिख रहा है कि वकीलों और पुलिस के बीच तनातनी हो रही है. लाठीचार्ज और झड़प के कारण अदालत परिसर में हड़कंप मच गया.
पूरा मामला
आज दोपहर करीब 12 बजे वकीलों और जिला जज के बीच एक मामले को लेकर विवाद हुआ. शुरू में बात-बात में नोकझोंक हुई, लेकिन धीरे-धीरे मामला बिगड़ गया.
पुलिस और वकीलों के बीच झड़प
जजों ने पुलिस को बुलाया, जो शांति बनाए रखने के लिए आई थी. लेकिन पुलिस के आने के कुछ ही समय बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और वकीलों के बीच झड़प शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इस झड़प में कई वकील घायल हो गए हैं.