'Mithun Chakraborty का पर्स लौटा दो', चुनाव प्रचार करने निकले थे दा , किसी ने मार लिया बटुआ

Jharkhand Election: झारखंड चुनाव के दौरान धनबाद में बीजेपी प्रचार में पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी हो गया. घटना के बाद बीजेपी नेताओं ने मंच से ही अपील की कि चोर पर्स वापस कर दे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली. जानें, पूरी घटना और क्या होगा अगले कदम!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mithun Chakraborty Purse Stolen: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है और इस बीच सियासी प्रचार में एक अप्रत्याशित घटना घटी. मंगलवार को धनबाद में बीजेपी के लिए प्रचार करने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी हो गया. यह घटना उस समय हुई जब वह मंच पर बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में भाषण दे रहे थे.

मंच से ही हुई चोरी, बीजेपी ने की माइक से अपील

मिथुन चक्रवर्ती जब चुनावी प्रचार कर रहे थे, तब किसी ने उनकी जेब काटकर उनका पर्स चोरी कर लिया. जैसे ही यह बात मिथुन चक्रवर्ती और वहां मौजूद नेताओं को पता चली, मंच से ही यह अपील की गई कि जो भी व्यक्ति उनका पर्स चुराए है, वह उसे वापस कर दे. हालांकि, पर्स में कितने पैसे थे या कौन-कौन से दस्तावेज थे, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और वीडियो वायरल हो गया.

कांग्रेस ने ली चुटकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बीजेपी नेताओं द्वारा पर्स वापस करने की अपील के बाद कांग्रेस ने भी इस पर अपनी चुटकी ली. बिहार कांग्रेस ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया और लिखा, 'बीजेपी की स्टेज से 'डिस्को डांसर' मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ चोरी.' कांग्रेस के इस तंज ने घटना को और भी सुर्खियों में ला दिया.

मिथुन चक्रवर्ती का प्रचार

मिथुन चक्रवर्ती झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा के समर्थन में प्रचार किया था. मंगलवार को वह धनबाद में बीजेपी के एक अन्य उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. मिथुन चक्रवर्ती का चुनावी प्रचार बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राज्य में दोनों चरणों में मतदान होने हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: पहला चरण आज, दूसरा 20 नवंबर को

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला 13 नवंबर से शुरू हो रहा है, जब पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, और 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और राज्य की सियासत में एक बार फिर अहम बदलाव देखने को मिल सकता है.

कांग्रेस द्वारा ली गई चुटकी

धनबाद में मिथुन चक्रवर्ती के पर्स चोरी होने की घटना ने जहां एक ओर चुनावी माहौल में हलचल मचाई, वहीं दूसरी ओर यह चर्चा का केंद्र बन गई. बीजेपी द्वारा चोरी हुए पर्स की वापसी के लिए मंच से की गई अपील, कांग्रेस द्वारा ली गई चुटकी और सोशल मीडिया पर वायरल होता वीडियो, इन सभी ने इस घटना को राजनीति और सियासी हलकों में महत्वपूर्ण बना दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मिथुन चक्रवर्ती का पर्स जल्द वापस मिलेगा और इस चुनावी प्रचार के दौरान और क्या नई घटनाएं सामने आएंगी?

calender
12 November 2024, 08:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो