महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के उत्रे गांव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी की शादी में रिसेप्शन के दौरान खाने में जहर मिला दिया. आरोपी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसे अपनी भतीजी का विवाह मंजूर नहीं था. हालांकि, गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति ने इस संदिग्ध भोजन को नहीं खाया और पुलिस ने इसके नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार दोपहर को पन्हाला तालुका के उत्रे गांव में हुई. आरोपी महेश पाटिल, दुल्हन का मामा, उसने शादी के रिसेप्शन समारोह में घुसकर भोजन में विषाक्त पदार्थ मिलाया. हालांकि, लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने महेश पाटिल के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.
पुलिस के अनुसार, दुल्हन को आरोपी ने अपने घर में पाला था और जब उसने गांव के एक लड़के से भागकर शादी कर ली, तो ये पाटिल को बर्दाश्त नहीं हुआ. इसके बाद उसने शादी के रिसेप्शन में घुसकर जहर मिलाने की कोशिश की. हालांकि, यह मामला बड़ी दुर्घटना से बच गया क्योंकि भोजन को कोई नहीं खा पाया.
इसे लेकर, पुलिस ने बताया कि आरोपी महेश पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 286 (विषैले पदार्थ के साथ लापरवाह व्यवहार) और 125 (जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने की कार्यवाही) सहित अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. जहर मिलाए गए भोजन के नमूने फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं और अब आरोपी की तलाश जारी है. First Updated : Wednesday, 08 January 2025