Mizoram Election Result 2023: पीएम मोदी ने मिजोरम चुनाव में जीत पर ZPM को दी बधाई, ऐसा रहा BJP- कांग्रेस का हाल?

Mizoram Election Result 2023: मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने 40 में 27 सीटों में जीत दर्ज कर. बहुमत हासिल कर लिया है. जीत के बाद जोरम पीपुल्स मूवमेंट पार्टी ने मंगलवार यानी 5 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Mizoram Election Result 2023: मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने 40 में 27 सीटों में जीत दर्ज कर. बहुमत हासिल कर लिया है. जीत के बाद जोरम पीपुल्स मूवमेंट पार्टी ने मंगलवार यानी 5 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीतने पर पार्टी अध्यक्ष लालदुहोमा को बधाई दी और उन्हें हर संभव सहायता करने का विश्वास दिया.

नरेंद्र मोदी ने अपने अधिकारिक (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और श्रीमान को बधाई. मिजोरम विधानसभा चुनाव में जीत के लिए लालदुहोमा, मैं मिजोरम की प्रगति को आगे बढ़ाने में हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं."

 

मिजोरम विधानसभा चुनाव में 40 सीट है जिसमें जे़डपीएम ने 27 सीटों पर कब्जा किया. वहीं सत्तारुढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) 10 सीटें पर जीत हासिल की. इसके अलावा भाजपा ने 2 और कांग्रेस ने 1 ही सीट पर जीत दर्ज की. 

इसके अलावा अगर हम वोटे में प्रतिशत की बात करें तो ZPM को 37.86 प्रतिशत और MNF को 35.10 प्रतिशत वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 20.82 फीसदी और 5.06 प्रतिशत ही वोट मिल सके.

पीएम मोदी आगे ट्वीट कर लिखा कि, "मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने समर्थन किया.' हमारी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हमेशा काम करेगी कि मिजोरम प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूए. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं जो राज्य के लोगों तक पहुंचे और सुशासन के हमारे एजेंडे को उजागर किया."

मैं हमारी पार्टी के डॉ. के. बेइचुआ और श्री के. ह्रामो को भी विधायक चुने जाने पर विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं. उनकी आगे की विधायी यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएं. 

Topics

calender
04 December 2023, 11:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो