मध्य प्रदेश: विधायक सुनील सराफ ने नए साल पर पिस्तौल से फायरिंग, केस दर्ज
कोतमा विधायक सुनील सराफ एक बार फिर विवादों में घिर चुके है। 1 जनवरी को अपने जन्मदिन पर सुनील सराफ तमंचे पर डिस्को करते नजर आ रहे हैं।
मध्य प्रदेश, भोपाल: कोतमा विधायक सुनील सराफ एक बार फिर विवादों में घिर चुके है। 1 जनवरी को अपने जन्मदिन पर सुनील सराफ तमंचे पर डिस्को करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विधायक सराफ नाचते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायर करते हुए भी नजर आ रहे हैं। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि जनभावना टाइम्स नहीं करता है।
मध्य प्रदेश के जिला उमरिया के एसपी अजीत पवार ने बताया कि कोतमा थाने पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि विधायक सुनील सराफ के द्वारा नए साल के जश्न में पिस्तौल से की यरिंग की गई। IPC की धारा-336 और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज़ किया गया है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
कोतमा थाने पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि विधायक सुनील सराफ के द्वारा नए साल के जश्न में पिस्तौल से फायरिंग की गई। IPC की धारा-336 और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज़ किया गया है। उचित कार्रवाई की जाएगी: अजीत पवार, एसपी, उमरिया, म.प्र.
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
(तस्वीर-1 वायरल वीडियो से है।) pic.twitter.com/mK3Cbzd0qU
मिली जानकारी के मुताबिक, न्यू ईयर मौके पर विधायक सुनील सराफ ने कोतमा स्थित अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया था। लोगों की मौजूदगी में सुनील सराफ 'मैं हूं डॉन' गाने पर डांस कर रहे थे।
बता दें, इसके पहले विधायक सुनील सराफ ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में विवादों में आ चुके है। सराफ को 2018 में कोतमा विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मिला था।