Heavy rain in Mumbai: मुंबई में आज शाम से भारी बारिश हो रही है. मौसम की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों को जरूरी काम से घर निकलने को कहा गया है. बता दें कि मुंबई के लिए आज मौसम विभाग ने सुबह से ऑरेंज अलर्ट जाहिर किया गया था और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बताई गई थी. हालांकि शाम 4 बजे से यहां मुसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है. कई उड़ानें का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
मुंबई में बहुत से नीचे जगह पर जलजमाव शुरू हो गया है. आईएमडी ने बताया कि कल भी बादल की गरज और बिजली की चमक के साथ ऐसी ही बारिश हो सकती है. सोशल मीडिया पर मुंबई की बारिश की कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें मची लैंड सी रेस्टोरेंट, ऑटो टैक्सी सब डूबे दिखाई दे रहे हैं. मानखुर्द में सबसे ज़्यादा 190 मिमी बारिश हुई है.
बारिश को लेकर अलर्ट पर प्रशास
शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच मुंबई के कई इलाकों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में मुलुंड के वीणा नगर में 104 मिमी, भांडुप में 120 मिमी, पवई में 145 मिमी, चेंबूर में 162 मिमी और गोवंडी में 167 मिमी बारिश दर्ज की गई. तेजी बारिश को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने और स्थिति पर अपडेट रहने का आग्रह किया है. इस बीच, कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है, जिससे कई लोगों की यात्रा संबंधी परेशानियां बढ़ गई हैं.
भारी बारिश के चलते उड़ानें डायवर्ट
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण उड़ान संचालन में काफी बाधा आ रहा है. इससे पहले आज, इंडिगो के एक विमान को हवा के तेज झोंके के कारण लैंडिंग रोकनी पड़ी और उसे अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया है. घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बारिश के बीच ट्रेन पकड़ने के लिए बड़ी भीड़ जमा हो रही है.
स्पाइसजेट और विस्तारा की उड़ानें डायवर्ट
मुंबई के मौसम को देखते हुए स्पाइसजेट और विस्तारा ने घोषणा की है कि मौसम के कारण मुंबई हवाई अड्डे (बीओएम) पर सभी प्रस्थान और आगमन प्रभावित हो सकते हैं. बयान में यात्रियों से एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहने का आग्रह किया गया है. विस्तारा ने दिल्ली से मुंबई (DEL-BOM) जाने वाली उड़ान UK941 को मुंबई हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण हैदराबाद (HYD) की ओर मोड़ दिया है.
First Updated : Wednesday, 25 September 2024