बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। बता दें कि ये सत्र 30 जून तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा की पांच बैठकें होंगी। वहीं इस मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है।
विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार पक्ष और विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्तारूढ़ एनडीए के दो सहयोगी बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच भी टकराव होने के आसार है। खासकर अग्निपथ स्कीम के मुद्दे पर क्योंकि ये एक ऐसा मुद्दा है जिस पर विपक्षी दल बीजेपी को घेरने की कोशिश करेगा।
गौरतलब है कि अग्पिथ योजना को लेकर देशभर में युवाओं ने जमकर विरोध प्रर्दशन किया। साथ ही कई राज्यों में हिंसक घटनाएं भी सामने आई। ऐसे में आज से शुरू होने वाले बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में हंगामा होने के आसार है। First Updated : Friday, 24 June 2022