मुरादाबाद: नवजात शिशु के 12 घंटे अपहरण के बाद, पुलिस ने शिशु को किया बरामद, 4 अरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने बच्चे को 1.5 लाख रूपये में बेचने का सौदा किया था, अपहरण करने वाला नवजात बच्चे के पिता का करीबी

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

संवाददाता- खिजर  अंसारी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने बच्चे को 1.5 लाख रूपये में बेचने का सौदा किया था, अपहरण करने वाला नवजात बच्चे के पिता का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने 12 घंटे में ही नवजात बच्चे को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। DIG ने बच्चा बरामद करने वाली टीम को 50.000 इनाम देने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि. पूरा मामला मुरादाबाद के मूंढापांडे के गदईखेड़ा निवासी कल्लू के बेटे भानू (3 माह) को उसके चचेरे भाई नीटू ने अपने साले और दो दोस्तों की मदद से अगवा कर लिया। उन्होंने निसंतान दंपती से डेढ़ लाख रुपये में बच्चे का सौदा तय किया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मासूम को सकुशल बरामद कर लिया।

कल्लू की पत्नी के साथ चारपाई पर सो रहे बेटे भानू को अगवा कर लिया. आरोपी बच्चे को लेकर निसंतान दंपती के पास पहुंच गए लेकिन पति-पत्नी ने चोरी के बच्चे को लेने से इनकार कर दिया। तब आरोपी बच्चे को किसी दूसरी जगह बेचने जा रहे थे तो इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने बच्चे को कल्लू और उसकी पत्नी आरती को सौंप दिया। वहीं DIG ने बताया कि बच्चे को बरामद करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

DIG शलभ माथुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मूंढापांडे के गदईखेड़ा निवासी नीटू, संभल के बहजोई थानाक्षेत्र के बेहड़ा जय सिंह निवासी धनपाल, कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के छाबड़ा निवासी नितिन और बदायूं के उझैती थानाक्षेत्र के ईखखेड़ा निवासी शिशुपाल उर्फ पंडित हैं. नीटू वर्तमान में मझोला के एकता कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है. इसी मकान में धनपाल और पड़ोस में शिशुपाल उर्फ पंडित भी रहता है।

calender
02 October 2022, 02:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो