मुरादाबाद: 14 साल पुराने मामलें में कोर्ट में पेश हुए आजम खान

आजम खान बेटा अब्दुल्लाह आजम के साथ मंगलवार को दोपहर करीब 1:15 बजे मुरादाबाद कचहरी पहुंचे। जहां उनको छजलेट प्रकरण में कोर्ट में पेश होना था। बता दे, आजम खान के खिलाफ यह मामला करीब 14 वर्ष पुराना बसपा सरकार के समय का है तब आजम खान समेत नौ सपा नेताओं पर छजलेट में रास्ता जाम करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times
रिपोर्ट- खिजर अंसारी (मुरादाबाद,यूपी)
 
मुरादाबाद,यूपी: आजम खान बेटा अब्दुल्लाह आजम के साथ मंगलवार को दोपहर करीब 1:15 बजे मुरादाबाद कचहरी पहुंचे। जहां उनको छजलेट प्रकरण में कोर्ट में पेश होना था। बता दे, आजम खान के खिलाफ यह मामला करीब 14 वर्ष पुराना बसपा सरकार के समय का है तब आजम खान समेत नौ सपा नेताओं पर छजलेट में रास्ता जाम करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी।
 
गाड़ी चेक होने से आजम खफा और आग बबूला हो गए थे। पूरा मामला साल 2008 का है, तब आजम अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे हरिद्वार हाईवे पर छजलेट में चेकिंग के लिए पुलिस ने आजम खान की गाड़ी रुकवाई थी उस वक्त आजम खां की गाड़ी पर हूटर लगा था जिससे मुरादाबाद के एसएसपी प्रेम प्रकाश ने उतरवा दिया था। अपनी गाड़ी पर लगा हूटर उतारे जाने से खफा आजम खान हरिद्वार हाईवे पर धरना देने के लिए सड़क पर बैठ गए थे।
 
जिसके बाद मुरादाबाद, बिजनौर और आस-पास के सपा नेताओं ने भी पहुंचकर हाईवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया था। इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था तत्कालीन एसएसपी प्रेम प्रकाश के आदेश पर पुलिस ने आजम खान अमरोहा के विधायक महमूद अली मुरादाबाद ओर सपा विधायक पूर्व हाजी इकराम कुरैशी नूरपुर के नईम उल हसन नगीना के मनोज पारस सपा नेता डीपी यादव और अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
 
और पढ़ें................

शामली: झाडखेड़ी रोड पर घायल अवस्था में मिले दो युवक, एक की मौत

calender
01 November 2022, 03:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो