मुरादाबाद: कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी सेंटर की आड़ में चल रहा था धंधा, 14 लड़कियां समेत 20 हिरासत में
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता। पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गैंग को पकड़ा है बैंक ठगी के इस धंधे को बकायदा समांतर बैंकिंग के रूप में ऑपरेट कर रहे थे पुलिस ने कांट रोड
संवाददाता- खिजर अंसारी
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गैंग को पकड़ा है बैंक ठगी के इस धंधे को बकायदा समांतर बैंकिंग के रूप में ऑपरेट कर रहे थे। पुलिस ने कांट रोड गुरुद्वारे के पास बनी एक बिल्डिंग से 14 लड़कियों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया है। CO सिविल लाइन डॉक्टर अनूप के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई हुई एक सूचना के बाद सीओ ने कोतवाली पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए पुलिस मौके पर पहुंची तो लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि रामपुर में सोपानी निवासी रवि चौधरी ऑपरेट कर रहा था, इस ने बकायदा यहां एक बिल्डिंग रेंट पर लेकर कॉल सेंटर बना रखा था। जिसमें उसने लगभग 20 लड़कियों की नियूक्ति कर रखी थी, लड़कियों का काम था कि लोगों का लोन का झांसा देना था। मुरादाबाद पुलिस ने रवि चौधरी को हिरासत में ले लिया है।
उनका यह खेल बड़े ही सिस्टमौटिक ढंग से चल रहा था, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनका पर्दाफांस कर दिया, लड़कियों का काम था कि लोगों को झांसा देकर उन्हे सस्ती दर और अधिक सब्सिडी वाले लोन दिलाने का झांसा देती थी जिसके बाद शिकार को फंसा कर उसे गुरुद्वारे के पास बने इस ऑफिस में बुलाया जाता था जिससे एक बैंक की शक्ल में ही ऑपरेट किया जा रहा था। बता दे कि टारगेट से उसकी प्रॉपर्टी आदि के पेपर और प्रोफाइल चार्च के नाम पर पैसे लिए जाते थे।
और पढ़े...
UP: मऊ में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई, 10 घायल