मुरादाबाद: मंडलायुक्त ने उद्योगपतियों की समस्याओं के लिए की बैठक

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों और निर्यातकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने में अधिकारी रूचि लें। औद्योगिक क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क, जल

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

संवाददाता- खिजर अंसारी

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों और निर्यातकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने में अधिकारी रूचि लें। औद्योगिक क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क, जल निकासी, यातायात और बिजली के प्रबंध दुरूस्त करने में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी अपने कार्यालय सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में औपचारिकता पूरी करने में अड़चन डालने की बजाय सहयोग करें। शिकायतें न आएं इसका ख्याल रखें। 

डीआईजी शलभ माथुर ने औद्योगिक क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का भरोसा दिलाया। उन्होंने उद्यमियों की सुरक्षा प्राथमिकता पर कराने के लिए पुलिस अधिकारियों से कहा बैठक में अपर आयुक्त के अलावा एमडीए के सचिव राजीव पांडेय सहित अन्य विभागों के मंडलीय अधिकारी और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि, निर्यातक, उद्यमी आदि मौजूद थे।

और पढ़े...

मुरादाबाद में ऑपरेशन से हुई थी डिलीवरी, फिर अचानक प्रसूता की मौत, हॉस्पिटल सील

calender
28 October 2022, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो